Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Dec, 2024 10:21 PM
सलमान खान का जबलपुर निवासी जबरा फैन समीर कुमार साइकिल से यात्रा कर दिल्ली रवाना हो गया है।
जबलपुर। (विवेक तिवारी): फिल्म अभिनेता सलमान खान का जबलपुर निवासी जबरा फैन समीर कुमार साइकिल से यात्रा कर दिल्ली रवाना हो गया है। समीर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सलमान खान को विश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिल रहीं धमकियों को लेकर पत्र सौंपेगा। इस यात्रा के संबंध में सलमान खान के जबरा फैन समीर चौधरी ने बताया कि मेरी दिली चाहत है कि मोदी जी मुझ से मिले और मैं अपनी बात कर सकूं।
समीर चौधरी सलमान खान का इस कदर फैन है कि उसने फिल्म स्टार सलमान का टैटू अपने पूरे शरीर में गुदवा लिया है। इसके अलावा आंख की भौंह में भी सलमान का नाम लिखवा लिया है। समीर इस यात्रा के जरिए कई सवाल लेकर दिल्ली रवाना हो चुका है। अब देखना होगा क्या समीर पीएम मोदी से मिल पाता है या नहीं।