नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में विवाद! बुलानी पड़ी तीन थानों की पुलिस, मस्जिद सील

Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2025 02:21 PM

a dispute arose between two muslim communities in jabalpur over offering friday

मध्य प्रदेश के जबलपुर में जुमे की नमाज के दौरान भारी विवाद हो गया। जहां रद्दी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंसार नगर मस्जिद में नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए...

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में जुमे की नमाज के दौरान भारी विवाद हो गया। जहां रद्दी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंसार नगर मस्जिद में नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। नमाज पढ़ाने को लेकर उपजे विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया, जिससे इलाके में घंटों तक तनाव और गहमागहमी का माहौल बना रहा। हालात बिगड़ते देख पुलिस-प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

PunjabKesari

नमाज पढ़ाने को लेकर भड़का विवाद

जानकारी के अनुसार, अंसार नगर मस्जिद में आमतौर पर एक ही इमाम जुमे की नमाज पढ़ाते हैं। शुक्रवार को उनके समय पर न पहुंचने पर दूसरे इमाम ने नमाज पढ़ा दी। इसी बात को लेकर समुदाय के एक पक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे परंपरा के खिलाफ बताया। इसी बाद को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई।

PunjabKesari

घंटों चला बवाल, बढ़ा तनाव

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मस्जिद परिसर और आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर शोर-शराबा और नोकझोंक के कारण स्थानीय लोग भी सहम गए। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया।

PunjabKesari

पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और तीन थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समझाइश दी और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने एहतियातन मस्जिद को सील कर दिया, ताकि विवाद और न बढ़े।

PunjabKesari

दोनों पक्ष थाने तलब, इलाके में पुलिस तैनात

सुरक्षा के मद्देनज़र अंसार नगर और आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को थाने तलब कर बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!