Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 10:27 PM
दतिया जिले में शुक्रवार की रात को एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार की रात को एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, घटना भगुवापुरा थाना क्षेत्र में आने वाले आलमपुर रोड़ की है। इस घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में बाइक चालक अमित की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक के पीछे बैठा युवक महेंद्र कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुआ है। महेंद्र कुशवाहा भांडेर तहसील का रहने वाला है जिसे सेवड़ा अस्पताल से दतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जुट गए हैं अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना शुक्रवार रात की है राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।