Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Aug, 2024 10:46 AM
सागर जिले में नेशनल हाईवे 44 पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाईवे 44 पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, बाइक में कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी युवक बम्होरी हुड्डा ग्राम पंचायत के सरपंच का पति था नेशनल हाईवे 44 पर गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं,आपको बता दें की राजोआ गांव के पास एक कंटेनर पलट गया था जिसकी वजह से हाईवे पर दोनों तरफ के वाहन एक तरफ से ही सड़क से आ जा रहे थे।
एक तरफ से आ रहे कंटेनर को नहीं देख पाए निजाम
सरपंच पति निजाम सिंह अपने गांव जा रहे थे रोड़ क्रॉस करते समय उन्होंने एक तरफ से आने वाले वाहन को तो देखा लेकिन दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों को नहीं देख पाए और हादसे का शिकार हो गए।
कंटेनर की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत
बाइक के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई निजाम सिंह की पत्नी वर्तमान में बम्होरी हुड्डा ग्राम पंचायत की सरपंच हैं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदरी थाना क्षेत्र की राजवांस चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।