Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jan, 2025 03:10 PM
इंदौर में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आने पर अब आरोपी पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी से डरी-सहमी पीड़िता पुलिस के पास पहुंची, जहां पीड़िता की शिकयत पर सिमरोल थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलश शुरू कर दी है।
दरअसल यह पूरी घटना इंदौर के समीप सिमरोल थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी तीन महीने पहले पीड़िता को यह कहकर हरिद्वार ले गया था। कि इंदौर सहित आसपास में हमारी प्रतिष्ठा है इसलिए हरिद्वार चलकर शादी करेंगे। पीड़िता तलाकशुदा थी, उसे सहारे की जरुरत थी। पीड़िता आरोपी के साथ हरिद्वार जाने के लिए तैयार हो गई। आरोपी लेखराज डाबी और उसके साथी कार से हरिद्वार रवाना हुए। राजस्थान के रास्ते पहले पठानकोट (पंजाब) फिर वैष्णोदेवी दर्शन के बाद हरिद्वार पहुंचे।
वहां मंदिर में शादी की। आरोपी ने वहीं एक होटल में रूम बुक कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। और पीड़िता को धमकी दे डाली कि अगर एफआईआर दर्ज कराई, तो उसके अश्लील फोटो वीडियो है,जो पूरे सिमरोल में वायरल कर दूंगा जिसके दम पर आरोपी ब्लेक मेल कर पीड़िता की अस्मत लूटता रहा। बहरहाल पुलिस ने आरोपी सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।