Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Aug, 2024 09:26 PM
भोपाल सेंट्रल जेल में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पर्व को लेकर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पर्व को लेकर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई, वहीं जेल में त्योहारों पर आने वाली खाने पीने की चीजों पर रोक लगा दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल सेंट्रल जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं वहीं 15 अगस्त के दिन अच्छे आचरण वाले 15 कैदियों को जेल से रिहा किया जाएगा, जिसमें 14 पुरुष और एक महिला शामिल है।
जेल के अंदर रहकर किए गए काम के पैसे नगद दिए जाएंगे जिससे वह अपना जीवन अच्छे से गुजार सके साथ ही रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर कैदियों से मिलने आने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती की है, यहां सेंट्रल जेल के अंदर किसी भी प्रकार की खान पीने की चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जेल परिसर के अंदर बनी कैंटीन के अंदर से कैदियों के लिए सामान लिया जाएगा।