Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2024 05:01 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल मुखी रामायण लिखने वाले बच्चों से पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी..
इंदौर ( सचिन बहरानी ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल मुखी रामायण लिखने वाले बच्चों से पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी। अब उस बच्चे के अचानक विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गए हैं, जिसकी शिकायत उसने इंदौर क्राइम ब्रांच को की है। दरअसल बाल मुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की शिकायत की है वही बालमुखी रामायण लिखने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवि शर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी उसके बाद से अवि शर्मा पूरे देश में काफी सुर्खियों में भी बना हुआ था। अचानक उसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक हो गए, जब इस पूरे मामले की जानकारी उसे लगी तो उसने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत की।
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, युट्यूब फेसबुक हैक होने की जानकारी दी है। अरब कंट्री से किसी व्यक्ति के द्वारा उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक किया गया है साथ ही हैक करने वाले 500 डॉलर भी मांग रहे हैं। फिलहाल पूरे ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही जिस तरह से उसके सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए हैं। उसको वापस से रिकवर करने का प्रयास भी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही प्रारंभिक तौर पर शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।