दिवंगत पिता को बेटे ने उस अंदाज में याद किया, जिसे देख आप भी तारीफ किए बिना नहीं रहोंगे

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 May, 2023 03:01 PM

son rohit jain pays unique tribute on death anniversary of father

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक बेटे ने अपने दिवंगत पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी है। यहां रहने वाले रोहित जैन ने इस दिन को कई जरूरतमंद लोगों के लिए यादगार बना दिया।

रायसेन: जिले के गैरतगंज इलाके में एक बेटे ने अपने दिवंगत पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी है। यहां रहने वाले रोहित जैन ने इस दिन को कई जरूरतमंद लोगों के लिए यादगार बना दिया। इस बीच वो सबसे पहले क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, वहां पर उन्होंने इलाज करा रहे मरीजों को फलों के साथ कंबल बांटे। अस्पताल में छोटी छोटी सुविधाओं के लिए मोहताज हो रहे मरीज ये आसरा पाकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस बेटे को दिल खोलकर दुआएं दी। 

PunjabKesari

पिता की पुण्यतिथि पर श्मशान घाट में कराया टीनशेड का निर्माण

सिर्फ यही नहीं, बल्कि इसके बाद रोहित जैन ने स्थानीय मुक्तिधाम में लोगों की सहूलियत को देखते हुए एक टीम शेड और फर्श का निर्माण भी करवाया। इससे पहले खुले हुए मुक्तिधाम के कारण अक्सर बारिश के दिनों में शव दहन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही दिवंगत नवीन जैन की पुण्यतिथि के मौके पर उनके बेटे और परिजनों ने शहर में जगह जगह आम लोगों के बैठने के लिए बैंच भी लगवाई। 

PunjabKesari

मेरे पिता समाज सेवा के लिए तैयार रहते थे: रोहित जैन

रोहित जैन के मुताबिक, उनके पिता स्व. नवीन जैन एक सफल व्यापारी के साथ हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहने वाले शख्स थे। जो लोगों की मदद करने से कभी मुंह नहीं मोड़ते थे। उन्हें याद करने के लिए इससे बेहतर तरीका कुछ भी नहीं हो सकता, कि उनकी पुण्यतिथि के मौके पर किसी जरूरतमंद की मदद की जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!