Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 02:32 PM
इंदौर जिले में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, हर जगह गणेश जी की सुन्दर और आकर्षक प्रतिमाएं विराजित हैं, रोजाना यहां पूजा पाठ और आरती भी की जा रही है। वहीं इंदौर के नंदा नगर में भी हर साल की तरह इस बार भी गणेश जी की स्थापना की गई है, विधायक रमेश मंदोला के द्वारा यहां गणेश जी की प्रतिमा विराजित की जाती है।
ख़ास बात ये है की यहां लगातार दस दिनों तक विधायक रमेश मंदोला भगवान गणेश की आरती और पूजा में शामिल होकर श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरित करते हैं। वहीं भोजन भी करवाते हैं यह सिलसिला देर शाम शुरू होता है तो अल सुबह तक चलता रहता है। 10 दिनों तक रोजाना सभी भक्तों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था विधायक के द्वारा की जाती है।
पूरे नंदा नगर के अलावा शहर के हजारों लोगों को विधायक रमेश मंदोला खुद अपने हाथों से भोजन-प्रसादी का वितरण करते हैं। नंदा नगर में विराजित, गणेश जी की इस महा आरती में रोजाना शहर के कई जनप्रतिनिधि सहित हजारों लोग शामिल होते है।