MP में करोड़ों का थाली-चम्मच घोटाला! 10 रुपए की चीज 810 रुपये में खरीदी, बच्चों के छोटे बर्तनों में भी कर दिया हेर - फेर..

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2025 06:04 PM

thali spoon scam worth crores came to light in singrauli

सिंगरौली में करोड़ों का थाली चम्मच घोटाला आया सामने

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में महिला बाल विकास के अधिकारियों ने आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए बर्तनों की खरीदी में ऐसा घोटाला किया है जिसे जानकर आप का दिमाग चकरा जाएगा, बाजारों में सामान्यतः 100 200 रुपयों में मिलने वाले बर्तनों को खरीदने के लिए सिंगरौली के महिला बाल विकास अधिकारियों ने 4 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च किए हैं। इन बर्तनों में जग, चम्मच,और करछी शामिल हैं। इन बर्तनों में 07 प्रकार के बर्तन देने का प्रावधान था लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ तीन बर्तनों के लिए टेंडर जारी किया.

PunjabKesari

एक चम्मच 810 रूपये की,1247 रुपये में खरीदा एक जग 

इन बर्तनों की खरीदी जिले के लगभग 1500 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए की गई थी। इसके लिए जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर निकाले गए थे, जिसमें छत्तीसगढ़ की जय माता दी नाम की एक ट्रेडर्स को बर्तनों की सप्लाई का काम दिया गया था. महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक चम्मच के लिए 810 रुपए,एक जग के लिए 1247 रुपए और एक करछी यानी कि सर्विस स्पून के लिए 1348 रुपए का भुगतान जय माता दी ट्रेडर्स को किया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के 1500 आंगनवाड़ियों के लिए जो बर्तन खरीदे गए हैं उनमें 52700 चम्मचों की कीमत 04 करोड़ 60 लाख 22 हजार 600 रुपए और 3100 नग जग की कीमत 38 लाख 65 हजार 700 रुपए है.

PunjabKesari

घोटाले पर सियासी घमासान शुरू, विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया का बयान आया सामने

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हुए इस बर्तन खरीदी घोटाले के सामने आने के बाद प्रदेश भर में सियासी घमासान शुरू हो चुका है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे घोटाले की पराकाष्ठा बताया है.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का करप्शन सर चढ़ कर बोल रहा है। 

उधर इस पूरे मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि मामला मेरे  संज्ञान  में आया है दिखवाऊंगी, हालांकि मंत्री ने अभी स्पष्ट रूप से जांच की बात नहीं कही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!