PM मोदी MP के 15 लाख से अधिक हितग्राहियों को वितरित करेंगे संपत्ति कार्ड, हितग्राहियों से करेंगे वर्चुअली संवाद

Edited By meena, Updated: 18 Jan, 2025 12:50 PM

pm modi will distribute property cards to more than 15 lakh beneficiaries of mp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में वर्चुअली माध्यम से मध्यप्रदेश के 15.63 लाख से अधिक हितग्राहियों को...

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में वर्चुअली माध्यम से मध्यप्रदेश के 15.63 लाख से अधिक हितग्राहियों को ‘‘अधिकार अभिलेख (ई संपत्ति कार्ड)'' वितरित करेंगे। इस सिलसिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम सिवनी जिले में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। पीएम मोदी वर्चुअली (वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे और कुछ हितग्राहियों से बातचीत भी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार स्वामित्व योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर (25 सितंबर, 2018 के पूर्व) निवासरत व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने की योजना है। इसका प्रारंभ 7 जुलाई, 2020 को किया गया।

योजना अंतर्गत प्राप्त अधिकार अभिलेखों का प्रयोग हितग्राहियों द्वारा बैंक से ऋण, संपति को बंधक रखने तथा संपत्ति को विक्रय करने में किया जा सकता है। प्रदेश में कुल आबादी क्षेत्रों में सर्वेक्षित निजी संपत्तियों की संख्या लगभग 45.60 लाख अनुमानित है। इसमें से लगभग 39.63 लाख निजी संपत्तियों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। अभी तक अधिकार अभिलेख वितरण के कार्यक्रम में 24 लाख निजी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जा चुका है। पीएम मोदी द्वारा आज 15.63 लाख से अधिक हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख (ई-संपत्ति कार्ड) वितरित किये जायेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। जिलों में प्रतिभागियों के लिये प्रशिक्षण-सह-अभिविन्यास सत्र होगा, जिसमें स्वामित्व योजना और मेरी पंचायत ऐप का उपयोग, पंचायत राज संस्थाओं से संबंधित विषय शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिवनी जिले में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार टीकमगढ़, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर धार, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा देवास तथा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अन्य मंत्री भी विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!