Edited By meena, Updated: 29 Apr, 2025 08:47 PM

सिंगरौली कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में देवसर जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रणव पाठक...
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में देवसर जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रणव पाठक अचानक सभी सदस्यों के साथ पहुंच गए। अध्यक्ष ने कलेक्टर से अपने जनपद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रही जनता का हाल बयां किया।
दरअसल जिले की जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक जिले की जनसुनवाई में जनपद उपाध्यक्ष सहित अपने सभी जनपद सदस्यों के साथ पहुंचे थे। जनसुनवाई में अध्यक्ष ने कलेक्टर से अपने जनपद क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को बताया। जनपद अध्यक्ष को कलेक्टर ने जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष प्रणव पाठक ने जनपद क्षेत्र की मुख्य नदी महान से हो रहे अंधाधुंध रेत उत्खनन के कारण क्षेत्र की कम होते जलस्तर पर भी चिंता जाहिर की है। प्रणव पाठक ने कहा कि प्रशासन रेत ठेकेदार के द्वारा नदियों में मशीन लगाकर किए जा रहे अवैध उत्खनन की जांच कर उसपर कार्यवाही करे।
कंपनी के खिलाफ भी भड़के अध्यक्ष
जनपद अध्यक्ष ने जनसुनवाई में क्षेत्र में स्थापित कंपनियों द्वारा फैलाई गई प्रदूषण की समस्या पर भी भड़के। उन्होंने जेपी कंपनी द्वारा गोद लिए गए निगरी और कटई ग्राम पंचायतों में राखड़ के कारण बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या पर कहा कि यदि सरकार की मंशा और जनता के भावनाओं और हितों का नुकसान होगा तो इसके खिलाफ सदैव आवाज उठाएंगे। हालांकि समस्याओं को सुनने के बाद अध्यक्ष कलेक्टर ने सभी समस्याओं के जल्दी निराकरण का आश्वासन दिया है।