Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Apr, 2025 02:25 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति के सीने में दर्द हो रहा था जिसके बाद पति ने पत्नी से दर्द की गोली मंगाई थी। लेकिन पत्नी सीने में दर्द की जगह नींद की गोली लेकर आ गई और पति को खिला दी, इसके बाद पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई है। पति की नींद खुली तो तीन लाख रुपए लेकर पत्नी के फरार होने का पता चला। तत्काल पीड़ित पति थाने पहुंचा और जानकारी पुलिस को दी।
यह घटना छतरपुर जिले के खजुराहो थाना अंतर्गत ग्राम बेनीगंज का है। पीड़ित पति धर्मेंद्र नामदेव ने पत्नी बबली के फरार हो जाने के बाद पत्नी की तलाश गांव में की। जब पत्नी कहीं नहीं मिली तो पति थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की है। इसके बाद पत्नी के प्रेमी शिवम का फोन पति को आया तब जाकर इस मामले का पता चला।
पत्नी ने भी अपने प्रेमी को छोड़कर घर पर वापस आने को लेकर इनकार कर दिया है। महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं जिनको छोड़कर महिला चली गई। पत्नी बबली ने एक शपथ पत्र भी जारी किया है, जिसमें 11 साल पहले हुई पति की शादी ओर बच्चों से कोई वास्ता नहीं रखने की बात कही है।