Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Mar, 2025 05:22 PM
इंदौर में पिछले दिनों एक युवती की पार्टी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों एक युवती की पार्टी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। उसके बाद उसके तीन साथी उसे अस्पताल में भर्ती करा कर फ़रार हो गए थे। इस मामले में फ़रार तीनों साथियों पर पुलिस ने 10 - 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर का है, जहां एक घर में आशु ,मुकुल ,स्वास्ति और भावना पार्टी कर रहे थे। इस दौरान भावना को गोली लग गई थी। जिसके बाद तीनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर फ़रार हो गए।
वहीं इस मामले में तीनों आरोपियों के अलग - अलग CCTV वीडियो भी वायरल हुए हैं। जिसमें वह इन्दौर से बाहर जाते दिखे, पुलिस को इनकी लोकेशन आख़िरी बार भोपाल कि आई थी। इस पूरे मामले में तीनों ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जहां एक ओर लुक आउट नोटिस जारी किया है। वहीं आरोपियों की तलाश में कई टीमें जुटी हुई हैं। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित भी कर दिया है।
एडिशनल पुलिस कमिशनर अमित सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कई टीमें काम कर रही हैं, आरोपियों की आख़िरी लोकेशन भोपाल आई थी। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों पर 10 - 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया है।