Edited By meena, Updated: 23 Jul, 2024 02:37 PM
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुजुर्ग ने 12 बोर की बंदूक से आपने सिर में गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर मामले को जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विजय शुक्ला है। मृतक सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी चलाते थे। मृतक ने सुसाइड के पहले अपनी बेटी को मैसेज किया था उसके लिखा था कि सुसाइड के लिए मैं खुद जिम्मेदार...। मृतक के तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है जबकि छोटा बेटा अपनी पत्नी बच्चों के साथ मृतक के साथ ही रहता है जिस टाइम मृतक ने सुसाइड किया उस टाइम पूरा परिवार दूसरे कमरे में था फिलहाल विजय नगर पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है।