Edited By meena, Updated: 22 Apr, 2025 08:36 PM

मध्य प्रदेश के डबरा जिले की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित होकर...
डबरा/भितरवार (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के डबरा जिले की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित होकर पूरे अंचल का नाम रोशन कर दिया है। अपनी मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए दिव्यांशी अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर 249वीं रैंक हासिल की है। दिव्यांशी के पिता नरेंद्र अग्रवाल किराना की दुकान चलाते हैं।
दिव्यांशी अग्रवाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बेटी की सफलता से घर में जश्न का माहौल है। मिठाई बांटी जा रही है। बेटी की सफलता से माता-पिता की आंखों में गर्व और भावुकता दोनों झलक रही है। दिव्यांशी के पिता का कहना है कि “हमारी बेटी ने जो कर दिखाया है, वो सिर्फ हमारे लिए नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उसकी मेहनत और संकल्प ने हमारे सपनों को हकीकत में बदला है।”
वहीं दिव्यांशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्वयं की निरंतर मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा, “अगर आप सच्चे मन से कोशिश करें, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।” दिव्यांशी की यह सफलता ग्वालियर, डबरा और भितरवार क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। आज यह बिटिया भी बन गई है क्षेत्र की शान।