MP : तीन पिल्लों की पीट-पीटकर की हत्या, मां-बेटे पर मामला दर्ज

Edited By meena, Updated: 16 Apr, 2025 04:58 PM

morena three puppies beaten to death case filed against mother and son

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन पिल्लों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कथित तौर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने...

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन पिल्लों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कथित तौर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक शिवम चौहान ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुरैना शहर के महावीरपुरा इलाके में हुई। उन्होंने बताया, “शिकायत के आधार पर सलमा नाम की महिला और उसके बेटे अरमान खान पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मां-बेटे ने अपने घर के बाहर बैठे पिल्लों की लाठी-डंडों से पिटाई की और किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया।”

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद गौरक्षा समिति के सदस्यों ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह आरोपी महिला के घर के पीछे एक अन्य पिल्ला और एक कुतिया भी मृत पाई गई। उन्होंने बताया कि जानवरों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया और इसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!