Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2025 08:05 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर से साली ने अपने जीजा के साथ मिलकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया है...
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से साली ने अपने जीजा के साथ मिलकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे पुलिस के साथ साथ जिसने भी जाना हैरान रह गए। मामला एक करोड़ से ज्यादा की चोरी से जुड़ा हुआ है। जहां बहन की यह करतूत देखकर बहन भी हक्की बक्की रह गई। पलासिया पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी की तलाश जारी कर दी है, वहीं साथी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पलासिया थाना क्षेत्र में शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में रहने वाली एक पार्लर संचालिका शिवाली जादौन ने 13 मार्च को पुलिस थाने पहुंचकर अपने फ्लैट से एक करोड़ से ज्यादा की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह किसी काम से बाहर गई थी और जब वापस आई तो फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ था और चार बैग गायब थे। इनमें से तीन बैग उसके लिव-इन पार्टनर अंकुश के थे। पुलिस जांच में पता चला कि चोरी हुए बैगों में कोई मामूली सामान नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ रुपये नकद रखे गए थे, जो अंकुश की प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो लोग बुर्का पहने चोरी करते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया तो सच्चाई सामने आई। इनमें से एक आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी शिवाली का जीजा, बर्खास्त पुलिसकर्मी धीरू थापा निकला। धीरू थापा पहले पुलिस विभाग में आरक्षक था और उसकी नियुक्ति खंडवा में हुई थी। लेकिन 2010 में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रहा था।
शिवाली लंबे समय से अंकुश के साथ लिव-इन में रह रही थी। लेकिन उसे शक था कि अंकुश उसे छोड़ देगा और उसका पैसा अपने पास रख लेगा। इसी डर से उसने यह पूरी साजिश रची और अपने जीजा धीरू थापा को इसमें शामिल किया।
पुलिस ने शुरू की कड़ी जांच
चोरी के बाद रुपयों से भरे बैग साथी प्रवीण को सौंप दिए गए थे, जिसकी तलाश अभी जारी है। पुलिस ने शिवाली को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।