हमारे तीर्थ, धार्मिक आस्था के साथ देश को एक सूत्र में पिरोए रखने का हैं माध्यम : मुख्यमंत्री मोहन यादव

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Aug, 2025 05:23 PM

tirth darshan yojana will be expanded with the cooperation of tourism department

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन संस्कृति में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन संस्कृति में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है। तीर्थ मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हमारे तीर्थ, धार्मिक आस्था के साथ देश को एक सूत्र में पिरोए रखने का माध्यम भी हैं। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का पुण्य अर्जित करने प्रस्थान कर रहे तीर्थ यात्री बधाई के पात्र हैं। उन्हें गंगा स्नान और भगवान विश्वनाथ के दर्शन के साथ संत रविदास और कबीर दास की जन्मस्थली के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के धाम को जो शोभा प्रदान की, उस पर हम सभी को गर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को उज्जैन से तीर्थ यात्रियों को अयोध्या ले जाने वाली ट्रेन को मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली झंडी दिखाई। उन्होंने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उपस्थित उज्जैन और आगर-मालवा के तीर्थयात्रियों को संबोधित भी किया।

पर्यटन विभाग के सहयोग से तीर्थदर्शन योजना का किया जाएगा विस्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रा का पुनीत अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रदेश में वर्ष 2018 से आरंभ तीर्थदर्शन योजना का प्रतिवर्ष का बजट लगभग 50 करोड़ रूपए से अधिक है। तीर्थदर्शन योजना में हवाई यात्रा के माध्यम से भी तीर्थ कराने की व्यवस्था है। पर्यटन विभाग के सहयोग से तीर्थदर्शन योजना का और विस्तार किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत से विकास के मार्ग पर अग्रसर होते हुए राज्य सरकार वरिष्ठजन सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रवण कुमार के समान अपने कर्तव्य का निर्वहन किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन से तीर्थ यात्रा पर जा रहीं श्रीमती कल्पना शर्मा, रज्जू किशोर, बाबूलाल शर्मा से वर्चुअली संवाद किया। कल्पना शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के वरिष्ठजन को तीर्थ यात्रा कराकर श्रवण कुमार के समान अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी यात्रियों को सफल-सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!