Edited By meena, Updated: 01 Nov, 2024 01:45 PM
एक तरफ लोगों में दीपावली को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह है तो वही पटाखा विक्रेता इन दिनों दहशत में है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : एक तरफ लोगों में दीपावली को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह है तो वही पटाखा विक्रेता इन दिनों दहशत में है। दरअसल बजरंग दल सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पटाखे की दुकान पर पहुंचकर दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ता पूरी दुकान की तलाशी ले रहे हैं और ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी पटाखे पर देवी देवताओं की तस्वीर तो नहीं लगी है।
दुकानदारों का आरोप है कि इस दौराव वे पूरा सामान दुकान में फैला देते हैं, कार्यकर्ताओं की इस करतूत से व्यापारी परेशान हो चुके हैं और उन्होंने प्रशासन और हिंदू संगठन से मांग की है कि वे 33 करोड़ देवी देवताओं की तस्वीर पटाखा निर्माताओं को उपलब्ध करा दें ताकि वे पटाखा का निर्माण करते समय सावधानी बरतें। इसके अलावा व्यापारियों ने प्रशासन से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उन्हें व्यवसाय में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके।