Edited By meena, Updated: 29 Mar, 2025 02:03 PM
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बड़ी दुर्घटना होते हुए टल गई...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बड़ी दुर्घटना होते हुए टल गई। जहां जिले के रूद्री डैम में शुक्रवार सुबह आमातालाब स्थित रहने वाले निवासी संतोष देवांगन और उनके अपने बच्चे और भतीजे के साथ नहाने गए हुए थे। इसी दौरान अचानक नदी में तैराकी सीखते वक्त बच्चे अचानक पानी में डूबने लगे। उनको डूबता देख पिता संतोष देवांगन ने पानी में छलांग लगाकर दोनों बच्चों की जान बचा ली। इसी दौरान अचानक संतोष देवांगन गहरे पानी में चले गये और वह स्वयं डूबने लगे। इस दौरान उनका अचानक बीपी हाई होने लगा और वह बेहोश हो गए। वही पिता के साथ नहाने आए बच्चे 10 वर्षीय पुत्र आंसु और 11 वर्षीय भतीजे मिशु ने अपने डूबते हुए पिता की सूझबूझ से उनकी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि नहाने गए देवांगन परिवार के किसी भी सदस्य को तैरना बिल्कुल भी नहीं आता था। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूबते हुए एक दूसरे के मदद और सूझबूझ से बच्चे और पिता ने एक दूसरे की जान बचा ली। हादसे के वक्त बच्चे नहा रहे थे, तब पिता ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और जब वह स्वयं डूब रहे थे तो बच्चों ने पिता को बाहर निकाला। जब डूबते हुए पिता को बच्चों द्वारा बाहर निकाला जा रहा था, तो संतोष देवांगन बेहोश हो चुका था और उसके शरीर के अंदर पानी भर चुका था। बच्चों ने पिता को पानी से बाहर निकाल कर सीने पर पंप कर शरीर में से पानी को बाहर निकाला और आसपास के लोगों से मदद ली। वहीं लोगों की मदद से घटनास्थल पर 108 एम्बुलेंस को मदद के लिए तत्काल बुलाया गया। घायल पिता संतोष देवांगन और उनके दो बच्चे को तत्काल इलाज के लिए धमतरी की जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। तीनों की स्थिति सामान्य है।