जंगल को बचाने के वन विभाग के तमाम दावे खोखले, 50 हेक्टेयर में लगे बांस जलकर खाक

Edited By meena, Updated: 18 Mar, 2025 07:38 PM

50 hectares of bamboo plantation in chhindwara burnt to ashes

वन और वन्यजीवों की सुरक्षा का अहम जिम्मा वन विभाग का होता है...

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : वन और वन्यजीवों की सुरक्षा का अहम जिम्मा वन विभाग का होता है। बकयादा सरकार इसके लिए हर वर्ष लाखों रु. का बजट पास करती है। ताकि बहुमूल्य जंगल और वन्यप्राणी सुरक्षित रहे। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों लचर रवैये के चलते दोनों ही इन दिनों सुरक्षित नहीं है। गर्मी के मौसम की दस्तक के बाद से ही जंगलों में आगजनी जैसे मामले सामने आते है। एक ऐसा ही मामला पश्चिम वनमण्डल के अंतर्गत सांवरी रेंज की बिजागोरा बिट से सामने आया है। जहां बिजागोरा बिट में एन.पी.व्ही योजना के अंर्तगत वर्ष 2023-24 कैम्पा मद के तहत कक्ष क्र. RF- 639 रकबा 50 हेक्टेयर में 31 हजार 250 बांस का वृक्षारोपण किया गया था। लेकिन वन विभाग अधिकारियों -कर्मचारियों की अनदेखी के चलते आधा से ज्यादा बांस प्लांटेशन आग से जलकर खाक हो गया।

PunjabKesari

बता दें कि जंगल को आग से बचाने के लिए वन विभाग नवंबर- दिसंबर माह में जंगलों में फायर लाइन का कार्य करता है। जिसके लिए शासन बकयादा बजट भी जारी करता है। इसका मुख्य उद्देश्य जंगल को आग से लपटों से बचाना होता है। लेकिन उसके बाद भी इतने बड़े क्षेत्र में आग लगने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं। इससे आप साफ अंदाजा लगा सकते हो कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्व को लेकर कितने निष्ठावान नजर आते हैं। यदि ऐसे ही हालात रहे तो आप सोच सकते हैं वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग कितना गंभीर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!