Edited By meena, Updated: 01 May, 2025 04:07 PM

पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां कलयुगी पति, सास, ससुर ने मिलकर अपनी ही पत्नी व बहू को इस हद तक प्रताड़ित किया कि अब माहिला के आंसू नहीं रुक रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने पति, सास, ससुर पर हाथ जलाने एवं फिनायल जैसा ज़हरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास करने के भी आरोप लागये है। हालांकि घटना के बाद महिला की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं पीड़ित महिला अर्चना द्विवेदी पति सुधर्म द्विवेदी उम्र- 26 निवासी गल्ला मंडी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला पन्ना ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 12 जून 2023 को सुधर्म द्विवेदी निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना के साथ हुई थी। हमारी 6 माह की बेटी है। शादी के कुछ दिन बाद पति सुधर्म द्विवेदी, सास केतकी द्विवेदी और ससुर राजा भईया द्विवेदी दहेज में कार की मांग करने लगे। मैंने माता-पिता को बताया तो उन्होंने कहा हमने अपनी हैसियत के अनुसार 16 लाख रुपये से अधिक का दहेज दिया दिया है। कार देने की हैसियत नहीं है। जिसके बाद पति, सास, ससुर रोज मारपीट कर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मैंने पूरी घटना माता पिता को बताई इसके बाद मेरे माता पिता ने ससुराल में आकर उन्हें समझाया था।

पीड़िता ने आगे बताया कि 27 अप्रैल की शाम को खाना बना रही थी, तभी सास केतकी ने कड़ाही का गरम तेल ऊपर डाल दिया, जिससे मेरे बायां हाथ झुलस गया। फिर 29 अप्रैल मुझे फिनायल जैसा कुछ पिला दिया, और जान से मारने की कोशिश की, जिसके बाद से मेरी तबियत खराब है। पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।