Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Sep, 2024 09:48 PM
ग्वालियर जिले में गिट्टी की रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई घटना रविवार शाम की है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गिट्टी की रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई घटना रविवार शाम की है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का टायर फट गया था जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हुई और पुलिया से नीचे गिर गई, इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह घटना मुरार थाना क्षेत्र की है सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने दोनों शवों को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया है, बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को काफी तेज चला रहा था जिससे टायर फट गया और ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई ग्वालियर के बिजौली क्षेत्र में रहने वाले तीन लोग गिट्टी का खाका ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर बड़ागांव ले जा रहे थे, वह चितौरा रोड पुलिया के पास पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे का तेज धमाके के साथ टायर फट गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई, हादसे में जान गंवाने वाले सुमित आदिवासी और गनपत आदिवासी हैं प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि दोनों ही मजदूर हैं और झांसी से काम की तलाश में ग्वालियर आए थे, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल है उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।