पश्चिम मध्य रेलवे को टिकट चेकिंग से प्राप्त हुआ 111 करोड़ रुपए का राजस्व

Edited By meena, Updated: 12 Apr, 2025 07:39 PM

west central railway earned revenue of rs 111 crore from ticket checking

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) को वित्तिय वर्ष 2024-25 में टिकट जांच से 111 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है...

भोपाल : पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) को वित्तिय वर्ष 2024-25 में टिकट जांच से 111 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पमरे के तीनों मंडलों में यात्री गाड़ियों और स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 17 लाख 43 हजार मामले पकड़े गए, जिससे रेलवे को अतिरिक्त किराया और जुर्माना सहित 110 करोड़ 98 लाख रूपए का राजस्व मिला है। उन्होंने बताया कि सीसीएम स्क्वाड मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जांच अभियान से बिना टिकिट, बिना बुक सामान और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 37 हजार प्रकरण बनाकर 2 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का राजस्व बतौर जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। जबकि भोपाल रेल मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जांच अभियान से बिना टिकिट, बिना बुक सामान और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 6 लाख 32 हजार प्रकरण बनाकर 37 करोड़ 56 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

इसी प्रकार जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जांच अभियान से बिना टिकिट, बिना बुक सामान और अनियमित टिकिट लेकर वालों के विरुद्ध 6 लाख 82 हजार प्रकरण बनाकर 47 करोड़ 15 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। जबकि कोटा मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जांच अभियान से बिना टिकिट, बिना बुक सामान और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 3 लाख 91 हजार प्रकरण बनाकर 24 करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेल यात्री किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!