Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Sep, 2024 11:09 PM
सुठालिया थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खूचनी में बुधवार को जमीन की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खूचनी में बुधवार को जमीन की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, आपको बता दें कि देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया था कि एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और महिला के दो पुत्र घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सुठालिया नगर से 8 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम खूचनी में राम प्रसाद मीणा और रमेश मीणा का खेत बगल - बगल में है।
बुधवार को रमेश मीणा की पत्नी रूपवती खेत पर काम कर रही थी और उसने मेढ़ के रास्ते पर मक्का के कटे हुए झाड़ डाल दिए जिसको लेकर विवाद हो गया इस दौरान आरोपी राम प्रसाद ने महिला को गालियां दी, जिस पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी बंदूक लेकर आ गया और फायरिंग कर दी, महिला अपने पुत्र को बचाने के लिए आई तो उसको गोली लग गई तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।