वक्फ के नए संशोधन के हिसाब से आदिवासियों की जमीन को वक्फ नहीं किया जा सकता - राधा मोहन दास अग्रवाल

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 May, 2025 07:30 PM

workshop organized regarding wakf bill janjagran abhiyan

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वक्फ बिल जनजागरण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वक्फ बिल जनजागरण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य 1 से 10 मई तक चलने वाले वक्फ जनजागरण अभियान की रणनीति तय करना था। इसके तहत भाजपा मुस्लिम समाज के बीच जाकर वक्फ संशोधन बिल के फायदे बताएगी और जनजागरूकता फैलाएगी। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, अभी हमने 12 करोड़ नए सदस्य बनाए हैं लेकिन हम केवल 12 करोड़ सदस्यों की वजह से विश्व का सबसे बड़ा दल नहीं है बल्कि हमारे कार्यकर्ता आत्मा से कार्य करते हैं एक बड़ा लक्ष्य लेकर कार्य करते है इसीलिए है। हमारा दल केवल संख्या बल के आधार पर लोगों की फौज नहीं है बल्कि एक शक्ति है। हम वक्फ बिल में संशोधन लाए तो इसका मतलब  ये नहीं कि हम इसके विरोधी है बल्कि  हम ही अकेले है जो वक्फ के समर्थक है।

मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान का भारत की चुनावी राजनीति से कोई मतलब नहीं है। कई बार लोग बर्दाश्त नहीं कर पाते कि हम मुस्लिमों के बीच जाकर उनके हित की बात करे। देश की आजादी के समय से उन्हें भड़काया जाता रहा है। मुस्लिम कमजोर रहे ये विपक्षी दल चाहते रहे है ताकि वो उनका चुनावी राजनीति में उपयोग करते रहे कांग्रेस ने इतने लंबे शासन बावजूद उनके लिए कुछ नहीं किया। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में इसका खुलासा भी किया गया। वक्फ की कमाई के बारे में भी इस रिपोर्ट में महत्व्पूर्ण तथ्य लिखे गए है। 6 लाख एकड़ की जमीन से 12 हजार करोड़ की आय सालाना होनी चाहिए थी।उसमें लिखा गया जिन्हें वक्फ की संपत्ति संभालने का जिम्मा मिला उन्होंने लूट मचाई।जमीन को कम  किराए में देकर रिश्वत ली जाती रही। वक्फ के भ्रष्टाचार में मुतवल्लियों के साथ साथ वक्फ के पदाधिकारी भी शामिल रहे हैं।

मोहनदास अग्रवाल ने कहा सच्चर कमिटी ने ये सब ठीक करने की अनुशंसा की, कमाई बढ़ाने की अनुशंसा की और कहा बूढ़े लोगों के इलाज ,अनाथ और विधवाओं के जीवन को बेहतर बनाने इसका उपयोग हो। लेकिन कांग्रेस ने सरकार में रहते इस हेतु  ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे सच्चर कमिटी ने कहा था बल्कि 2013 में एक संशोधन कर इस लूट को बढ़ाने के प्रावधान किए।  वक्फ की जमीनों से 12 हजार करोड़ की आय होती और मुसलमानों का जीवन कितना बेहतर होता।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आज लगभग 38 लाख एकड़ जमीन वक्फ के पास है इससे 1 लाख करोड़ की आय होनी चाहिए लेकिन हों रही है 163 करोड़। प्रधानमंत्री मोदी जी का विजन है 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना 20 करोड़ मुस्लिमों का विकास भी उसमें शामिल हो। वक्फ का संशोधन मुस्लिमों का विकास करेगा, उन्हें विकसित भारत की परिकल्पना के साथ जोड़ेगा। वक्फ बाय यूजर की जितनी प्रॉपर्टी है जो विवादित नहीं है वो वक्फ की जमीन बनी रहेगी। किसी भी धार्मिक स्थल को छेड़ा नहीं जाएगा इसके लिए लिखित प्रावधान किया गया है। मोहन दास अग्रवाल ने कहा जिन्होंने भी वक्फ की संपतियों को ,गरीब मुसलमानों का हक मारा है एक एक का चुन चुन के इलाज होगा l वक्फ करने की सबसे बड़ी शर्त हैं कि जो संपति दान करने वाला है संपति उसकी खुद की होनी चाहिए। इस प्रावधान का बहुत उल्लंघन हुआ है।

कांग्रेस की सरकार ने वक्फ बोर्ड को तानाशाही शक्तियां प्रदान की हैं - विष्णुदेव साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने वक्फ बोर्ड में विसंगतियों को दूर करने के लिए वक्फ संशोधन अधिनियम संसद में पारित किया गया है। इस अधिनियम के पारित होने से न केवल पसमांदा मुसलमान को लाभ मिलेगा, साथ ही मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा। मुस्लिम समुदाय में भी अल्पसंख्यक माने जाने वाले बोहरा जैसे समुदायों को भी इससे लाभ मिलेगा। CM साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने वक्फ बोर्ड को ऐसी तानाशाही शक्तियां प्रदान की, जिससे न केवल वक्फ बोर्ड ने अपने दायरे का उल्लंघन करते हुए सरकारी जमीन पर क्लेम कर दिया अपितु मंदिरों की जमीनों पर भी क्लेम किया। ऐसे हजारों मामले पब्लिक डोमेन में है, जिसे सभी जानते हैं। यही नहीं वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम भाइयों की जमीन पर भी दावा ठोक दिया।

विष्णुदेव साय ने कहा कि वक्फ बोर्ड की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी का कोई लाभ आम मुसलमान को नहीं मिल पा रहा था। वक्फ की जमीन को कौड़ियों के भाव में लीज में देकर रसूखदार लोगों ने करोड़ों रुपए कमाए लेकिन गरीब मुसलमानों के हिस्से में कुछ नहीं आया। वक्फ की जमीन पर शॉपिंग मॉल तन गई, करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव में दे दी गई। इसका लाभ किसे मिला, रसूखदारों को, आम मुसलमान के हिस्से में क्या आया निल बटे सन्नाटा। उन्होेंने कहा हमारी सरकार आम मुस्लिमों के साथ खड़ी है, रसूखदारों के साथ नहीं खड़ी है। विष्णु देव साय ने कहा कि रायपुर में ही वक्फ बोर्ड ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। वक्फ बोर्ड की करोड़ों की प्रॉपर्टी का जरा भी लाभ मुस्लिम भाइयों को नहीं मिला।

कार्यशाला में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने प्रस्तावना रखते हुए कहा यह वक्फ संशोधन देश के गरीब मुस्लिमों के जीवन में सुधार लाने का कार्य करेगा। जितनी जमीन वक्फ के पास है उस हिसाब से उसका किराया नहीं आता, लूट होती है यह लूट अब रुकेगी।सबका भला होगा। हम हमेशा से जनजागरण करते रहे है यह जनजागरण भी कई भ्रमों को दूर कर तथ्यों को सामने लाएगा।

PunjabKesariउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा*ने कहा  समाज में वक्फ का विषय उचित ढंग से जाए इसके लिए आज कार्यशाला रखी गई है। दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा मुसलमान भारत में है और सुरक्षित है यहां विरोध भी उचित प्रकिया से होती है। पूरी तरीके से लोकतंत्र का राज है। लेकिन उससे ज्यादा जमीन केवल कुछ वर्षों में हो गई। 90 प्रतिशत से ज्यादा जमीन का पैसा लूटा जा रहा है ऐसे में जनहित में ऐसे संशोधन जरूरी है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा जब भाजपा सरकार में आती है सरकार में आकर देश और समाज के हित में कार्य करती है एक विजन से कार्य करती है। रिफार्म, ट्रांसफॉर्म और परफार्म ही सरकार का उद्देश्य है पिछले 10 वर्षों में कई रिफार्म हुए जिससे आम लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए ,लोगो को भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा मिल रही है वक्फ संशोधन उसी दिशा में एक बड़ा काम है। वक्फ की संपत्ति का दुरुपयोग हुआ। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा हुआ ,कुछ चुनिंदा लोग वक्फ की जमीन से मजा कर रहे है और जो जरूरतमंद है वो उदास हो कर देख रहा है यह संशोधन इस सब चीजों को ठीक करेगा। गरीबों को उनका हक दिलाएगा। इससे बड़ा क्रांतिकारी निर्णय कोई और नहीं हो सकता। एक एक कार्यकर्ता इसे जनता के बीच जाकर रखे।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि भाजपा का इतिहास देखे तो कोई न कोई समाज हित के कार्य पर जनजागरण करती आई है।जनसंघ और जब भाजपा बनी तब से यह कार्य सफलता से चलता आया है। कहा श्री लालकृष्ण आडवाणी जी की रथ यात्रा,370 धारा हटाने का संकल्प इसके प्रमाण है। ये जनजागरण भी एक बड़े लक्ष्य को लेकर है।हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह भी पूरा होगा।आम जनता तक यह विषय जाए यह हमारा संकल्प है और यह पूरा होगा। श्री साय ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा जनता के बीच रहती है बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कई कार्यक्रम हुए ,वन नेशन वन इलेक्शन पर भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वक्फ संशोधन पर भाजपा मुसलमानों के साथ साथ  जनजाति और अन्य समाजों के बीच भी जाएगी।

PunjabKesariप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने कहा कि वक्फ दो प्रकार का होता है उसका दुरुपयोग हो रहा है गरीबों का हक उनको नहीं मिल पा रहा है देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देश के गरीब मुसलमानों को आगे लाना चाहते है पिछड़े मुसलमानों की संख्या 90 प्रतिशत है भारत को विकसित भारत बनाने इन सभी को आगे बढ़ाना भी जरूरी है।छत्तीसगढ़ में भी वक्फ की जमीनों के दुरुपयोग के कारण आमदनी नहीं हो पाती इसकी राशि लगभग 200 करोड़ हो सकती है।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,रामू रोहरा ,राम जी भारती सांसद गण विधायकगण ,भाजपा जिला अध्यक्ष, निगम / मंडल/आयोग / बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व प्रदेश भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य,समस्त मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, समस्त जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला समिति वक्फ बिल जनजागरण अभियान के सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!