गणेश चतुर्थी पर कीजिए विश्व की तीसरी सबसे बड़ी और इकलौती जुड़वा गणेश प्रतिमा के दर्शन, जानिए मंदिर के बारे में सबकुछ...

Edited By meena, Updated: 31 Aug, 2022 05:22 PM

world s third largest and only twin ganesh idol

गणेश चतुर्थी के महापर्व पर देशभर में घर घर गणपति विराजित किए जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे गणेश प्रतिमा की दर्शन करा रहे हैं जो विश्व भर में विख्यात है। इस मंदिर को बारसूर गणेश मंदिर कहा जाता है, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर ग्राम में...

बस्तर(सुमित सेंगर): गणेश चतुर्थी के महापर्व पर देशभर में घर घर गणपति विराजित किए जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे गणेश प्रतिमा की दर्शन करा रहे हैं जो विश्व भर में विख्यात है। इस मंदिर को बारसूर गणेश मंदिर कहा जाता है, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर ग्राम में स्थित यह मंदिर 11वीं शताब्दी में छिंदक नागवंश के राजा बाणासुर ने स्थापित किया था, यह प्रतिमा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है, और पूरे विश्व में केवल बारसूर में ही भगवान गणेश की जुड़वा प्रतिमा है। जिसे देखने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इस मंदिर को मामा भांजा मंदिर भी कहा जाता है।

PunjabKesari

देवनगरी बारसूर दंतेवाड़ा शहर से करीब 31 किलोमीटर दूर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 390 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बारसूर ग्राम को इसलिए देव नगरी कहा जाता है, क्योंकि यहां रियासत काल में 147 तालाब और 147 मंदिर हुआ करते थे, जो अपने आप में ऐतिहासिक है।  इन मंदिरों में जो विशेष मंदिर है वह आज भी मौजूद हैं। जिन्हें पुरातत्व विभाग ने संरक्षण और संवर्धन कर रखा है। उनमें से ही एक भगवान गणेश का मंदिर है।  इस मंदिर में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा साढ़े 7  फीट ऊंची है, और दूसरी प्रतिमा साढ़े 5 फीट ऊंची है।
 



PunjabKesari

यह दोनों मूर्तियां मोनोलिथिक है, यानि कि एक चट्टान को बिना कांटे छांटे और बिना जोड़े तोड़े बनाई गई है। इन मूर्तियों को बनाने में कलाकार ने गजब कलाकारी दिखाई है। जहां एक मूर्ति में भगवान गणेश ने लड्डू छुपाके या संभाल के रखे हैं, तो वहीं दूसरी मूर्ति में बप्पा इन लड्डुओं का भोग लगा चुके हैं। कलाकार ने एक ही पत्थर में दो अलग-अलग भाव दर्शा दिए हैं, यह दोनों मूर्तियां बालू यानी रेत की चट्टानों से बनाई गई है।

PunjabKesari

मंदिर को लेकर एक किंवदती है कि राजा बाणासुर की बेटी उषा और उनके मंत्री कुभांडु की बेटी चित्रलेखा दोनों जिगरी सहेलियां थी और दोनों भगवान गणेश की परमभक्त थी, राजा बाणासुर ने इनके लिए ही एक ही पत्थर में दो विशालकाय गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कराया था, जहां हर रोज दोनों पूजा पाठ के लिए आया करती थी, आज हजारों साल बीतने के बावजूद भी यहां आसपास के गांव के साथ ही देश और विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक इस विशालकाय प्रतिमा को देखने बारसूर गणेश मंदिर पहुंचते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!