Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2025 04:12 PM
इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी मेला शुरू
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के प्राचीन और विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आज से तीन दिनी तिल चतुर्थी मेले की आज से शुरुआत हुई। रात 12 बजे गणेश जी का स्वर्ण मुकुट सहित स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस दौरान सुबह से ही भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह कलेक्टर आशीष सिंह यहां परिवार के साथ पहुंचे और गणेश जी को ध्वज चढ़ाकर तीन दिवसीय मेले की शुरुआत की, इस दौरान उन्होंने गणेशजी से सभी के लिए सुख सम्रद्धि की कामना भी की है।
इस मौके पर निगम कमिश्नर शिवम् वर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने भगवान गणेश का विशेष पूजन किया।खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक़ तिल चतुर्थी के आयोजन के चलते रात में ही भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। अभिषेक पूजन कर भगवान को स्वर्ण मुकुट पहनाए गए,करीब सवा तीन करोड़ के स्वर्ण आभूषण से गणेश जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। सुबह 5 बजे से ही भक्तों का प्रवेश मंदिर में शुरू कर दिया गया था, सुबह कलेक्टर आशीष सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने यहाँ पहुंचकर भगवान गणेश का पूजन-अर्चन किया।
इसके साथ ही भगवान को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया, इस दौरान दर्शन को लेकर भी ख़ास बंदोवस्त किये गए है। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे,जिन्होंने गणेशजी के दर्शन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।