Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Sep, 2024 01:52 PM
दतिया जिले में सेवड़ा क्षेत्र में गुरुवार की रात को हीटर पर खाना बना रहे एक युवक को करंट लग गया
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सेवड़ा क्षेत्र में गुरुवार की रात को हीटर पर खाना बना रहे एक युवक को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई है। आपको बता दें सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम पंकज था और वह मजदूरी करता था युवक गुरुवार की देर शाम को मजदूरी कर अपने घर पर पहुंचा और नहाने के बाद हीटर पर खाना बना रहा था।
युवक हीटर के तार जोड़ने लगा जिस कारण बह बिजली के संपर्क में आ गया और झुलस गया मौके पर मौजूद युवक की पत्नी और अन्य परिजन उसको तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, युवक की शादी 2 साल पहले ही हुई थी और उसके एक बच्ची भी है इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।