Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2024 01:45 PM
दो दोस्तों द्वारा अपने साथ उठने बैठने वाले साथी की पुराने विवाद को लेकर चाक़ू मारकर हत्या कर दी
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो दोस्तों द्वारा अपने साथ उठने बैठने वाले साथी की पुराने विवाद को लेकर चाक़ू मारकर हत्या कर दी, पूरा मामला हीरानगर क्षेत्र का है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है। जहां अनुराग चौहान नाम के युवक को पीयूष और उज्जवल ने चाक़ू मारकर घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
इस पूरे मामले में एडिशनल DCP राम स्नेही मिश्रा ने बताया अनुराग को पियूष घर से बुलाकर ले गया और उसके बाद उसको चाक़ू मार कर दो दिन पहले घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। हीरा नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, दोनों आरोपी और मृतक अनुराग साथ में बैठकर खाना पीना करते थे और नशा आदि करते थे, हीरा नगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।