Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Sep, 2024 05:52 PM
विदिशा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, युवक वैशाली नगर का रहने वाला है और मंगलवार की देर रात को ट्रेन की चपेट में आ गया, इस हादसे की जानकारी जीआरपी को लगी तो जीआरपी जवानों ने उसे तलाश किया लेकिन युवक का शव कहीं नहीं मिला बुधवार की सुबह जीआरपी के जवानों ने युवक की तलाश की तो युवक का शव स्टेशन और ओवर ब्रिज के बीच मिला है।
जब जांच पड़ताल की गई तो उसके पास से अग्रवाल एकेडमी स्कूल का एक कार्ड मिला जीआरपी ने अग्रवाल एकेडमी स्कूल से जानकारी ली तो पता चला कि युवक का नाम योगेश है।युवक वैशाली नगर में रहता था उसका बेटा अग्रवाल एकेडमी में पढ़ता है। जिसका फीस कार्ड उसकी जेब में रखा था योगेश घर से रात को गणेश उत्सव देखने के लिए निकला था जीआरपी ने योगेश के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, आपको बता दें कि जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार युवक सवारी ट्रेन की चपेट में आया है।