Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2024 03:27 PM
इंदौर में तीन माह की बच्ची की हौज में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी कालू और सोनू खजराना...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में तीन माह की बच्ची की हौज में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी कालू और सोनू खजराना गणेश मंदिर में फूल बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं। उनकी तीन माह की बच्ची आरती की हौज में डूबने से मौत हो गई। पिता के अनुसार, बच्ची रात को हम दोनों के बीच में सो रही थी, लेकिन जब सुबह उसकी मां उठी तब उसने अपनी बच्ची को अपने पास नहीं पाया इसके बाद उसने अपने पति कालू को उठाकर बच्ची को ढूंढने निकले, जहां उस बच्ची का शव पानी की हौज में तैरता हुआ मिला। वही इस मामले में खजराना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है और इसके पति पत्नी के बीच विवाद की बात बताई जा रही है। साथ ही 3 माह की बच्ची खुद कहीं जा नहीं सकती। इसलिए इस मामले में प्रतीत होता है कि किसी ने बच्ची को ले जाकर हौज में फैंका होगा, जिसमें घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।