Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Feb, 2024 10:46 AM
आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स तो आप सभी लोगों ने देखी होगी। ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के सतना में देखने मिला है।
सतना। आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स तो आप सभी लोगों ने देखी होगी। ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के सतना में देखने मिला है। यहां पर एक युवक अपने बीमार पिता को अस्पताल के अंदर इमरजेंसी वार्ड में बाइक पर बैठाकर ले गया। अस्पताल के गार्ड ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका। युवक स्टाफ , स्टाफ चिल्लाकर बाइक दौड़ाता रहा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह मामला शनिवार की रात का बताया जा रहा है। वीडियो रविवार को वायरल हुआ है। जिस में एक युवक बाइक से सीधे अस्पताल के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक का नाम नीरज गुप्ता है युवक अस्पताल का ही कर्मचारी है और पर्चा काटने का काम करता है।
अस्पताल के अंदर बाइक ले जाने वाले युवक नीरज गुप्ता का कहना था कि उसके पिता की हालत बहुत गंभीर थी। इसलिए वह अस्पताल के अंदर सीधे बाइक से उनको लेकर गया था वहीं इस मामले में सीएमएचओ एल के तिवारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।