बेहद दुखद! सात फेरों के बाद मंडप में दूल्हे को आया हार्ट अटैक, दुल्हन की गोद में तोड़ा दम

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Jan, 2025 08:48 PM

after taking seven rounds groom got heart attack mandap

सागर से एक बेहद  ही दुखद खबर सामने आई है। जहां पर शादी के मंडप में दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया और उसने दुल्हन की गोद में दम तोड़ दिया। ये दिल को झकझोरने वाली घटना गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह से सामने आई...

सागर: सागर से एक बेहद  ही दुखद खबर सामने आई है। जहां पर शादी के मंडप में दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया और उसने दुल्हन की गोद में दम तोड़ दिया। ये दिल को झकझोरने वाली घटना गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह से सामने आई है। शादी की रस्मों के दौरान ही दूल्हे को अटैक आ गया और उसने दुल्हन की गोद में ही सिर रखकर दम तोड़ दिया।

शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। दोनों परिवारों पर तो गमों का पहाड़ टूटा ही शादी में शामिल लोगों के भी दुख का कोई ठिकाना नहीं रहा। इधर घर में दूल्हा-दुल्हन का इंतजार कर रही मां को बेटे का शव मिला। जानकारी के अनुसार जैसीनगर निवासी 28 वर्षीय हर्षित चौबे की शादी श्रीराम नगर की लड़की से थी। शादी समारोह का आयोजन तिली के मानसरोवर मैरिज गार्डन में था। रात में ही वरमाला की रस्म हुई। करीब दो घंटे तक फोटो सेशन चला।

जयमाला के बाद मंडप में फेरों के बाद अन्य रस्में निभाई जा रही थी, तभी पांव पखारने की रस्म के दौरान अचानक हर्षित के सीने में दर्द हुआ और वह बाजू में बैठी दुल्हन के गोद में ही सिर रखकर कर अचेत हो गया। दूल्हे को मंडप में मौजूद लोग तुरंत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हर्षित गोपालगंज में मेडिकल स्टोर चलाता था। लेकिन शादी के दिन ही ऐसी अनहोना हो जाएगी किसी ने सोचा तक नहीं था  मौत के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!