Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2025 05:11 PM

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा दिए गए विवादित बयान ने बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विधायक कबीर ने 6...
उज्जैन (विशाल सिंह) : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा दिए गए विवादित बयान ने बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विधायक कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा कर एक भड़काऊ टिप्पणी की, जिसके बाद देशभर में इस बयान की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। टीएमसी विधायक के इस वक्तव्य पर अब अखाड़ा परंपरा और संत समुदाय से भी कड़ा प्रतिवाद दर्ज किया गया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कबीर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यदि वे वहां बाबरी मस्जिद बनाने या उसका नाम रखने की बात करते हैं तो हम सभी सनातनी वहां पहुंचकर राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लेंगे। महंत रविंद्र पुरी महाराज ने आगे कहा कि ऐसे बयान समाज को बांटने और धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य करते हैं, जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। संत समाज ने इसे जनभावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए विधायक को अपने बयान पर पुनर्विचार करने की नसीहत दी है। हुमायूं कबीर के बयान और अखाड़ा परिषद की प्रतिक्रिया के बाद यह मुद्दा पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे पर सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है।