राज्यपाल ने सीएम शिवराज से पूछा बताइए कोरोना से कैसे लड़ोगे? तो शिवराज बोले...

Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2021 05:51 PM

anandiben patel s all party meeting with cm shivraj singh chauhan

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सर्वदलीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आवासीय एवं...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सर्वदलीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आवासीय एवं मोहल्ला समितियों तथा ग्रामीण अंचल में सरपंचों का आव्हान किया कि वे कोरोना संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू जैसे प्रयासों को प्रभावी तरीके से लागू करें। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज से प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछा।

राज्यपाल पटेल आज राजभवन लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक ले रही थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। वी.सी. में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पी सी शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के सी आर गौतम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के शैलेंद्र शैली, तृणमूल कांग्रेस के सचिन सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जसविंदर तथा एनसीपी के बृजमोहन श्रीवास्तव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का संकट बड़ा है। प्रदेश में कोरोना की पहली पीक से दो गुना से अधिक प्रकरण आ रहे हैं। ऐसे में सभी मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ें और इसे परास्त करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमें तीन स्तरों पर इस लड़ाई को लड़ना होगा। सभी के सहयोग से कोरोना के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकना, सभी जिलों में कोरोना के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन। साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए लॉकडाउन के स्थान पर जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा।

कोरोना संबंधी सभी सावधानियां बरतें
राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी का पालन आदि सभी सावधानियां बरती जानी चाहिएं। इसमें आम जन आगे बढ़ कर सहयोग करें। 

प्रतिदिन मीडिया को दी जाए जानकारी
राज्यपाल पटेल ने कहा कि कोरोना की स्थिति के संबंध में प्रति दिन मीडिया को जानकारी दी जाए। वैक्सीनेशन की स्थिति, चिकित्सालयों में कितने बिस्तर भरे है, कितने खाली है, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति, नये पॉजीटिव केसेस और मृत्यु की जानकारी का विवरण दिया जाए। नियमित रूप से सर्वदलीय बैठकों का आयोजन हो।

नए सुझावों पर अमल किया जाए
राज्यपाल पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के विश्वव्यापी संकट के समय सभी राजनैतिक दल कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग के लिए तत्पर हैं, यह अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जो नये सुझाव आए है, उन पर अमल किया जाए।

14 अप्रैल तक टीका उत्सव
सीएम चौहान ने कहा कि आज 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक प्रदेश में टीका उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाए जाना सुनिश्चित करना है।

प्रदेश में 83 हजार कोरोना वालंटियर्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 83000 व्यक्तियों ने कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में अपना पंजीयन करवाया। ये कोरोना संबंधी जन जागरूकता फैलाने,  कोरोना वैक्सीनशन आदि के संबंध में लोगों की मदद कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!