Edited By meena, Updated: 26 Mar, 2025 01:21 PM

मध्य प्रदेश के राजा भोज एयरपोर्ट को मंगलवार को एक नया खिताब मिला...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश के राजा भोज एयरपोर्ट को मंगलवार को एक नया खिताब मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी यात्राओं में इस्तेमाल होने वाले बोइंग-777 की मंगलवार को राजा भोज एयरपोर्ट पर सफल लैंडिग हुई। इसके बाद राजा भोज पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जहां वायु सेना का विमान बोइंग-777,300 ईआर लैंडिंग की। मंगलवार को एयरलाइनर 777 अपनी पूरी रफ्तार के साथ जमीन पर उतरा। टर्मिनल पर इसकी आधे घंटे तक तकनीकी जांच की गई।
64.8 मीटर विंगस्पैन और 74 मीटर लंबे विमान का उपयोग लंबी उड़ानों के लिए किया जाता है। भोपाल में इतने बड़े विमान की यह पहली सफल लैंडिंग है। इस विमान में 396 यात्रा कर सकते हैं। यह विमान एक बार में 13000 किमी से ज्यादा की उड़ान भरता है। वहीं समुद्री तट से 7.370 ऊंची उड़ान भरता है। विमान में जीई-90 इंजन लगे हैं जो कि सबसे शक्तिशाली इंजन बताए जा रहे हैं।