Edited By meena, Updated: 15 Feb, 2025 01:00 PM
![class 12 student suspended for damaging teacher s car](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_57_1844196391-ll.jpg)
बताया जा रहा है कि छात्र क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान गेंद से टीचर की गाड़ी का शीशा टूट गया
रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सैनिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों को एक टीचर ने गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान गेंद से टीचर की गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद अनुशासनहीनता करने वालें छात्रों के खिलाफ ये एक्शन लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात स्टूडेंट्स क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गलती से गेंद एक टीचर की कार के शीशे से टकरा गई, जिससे शीशा टूट गया। यह देख टीचर ने छात्रों को फटकार लगाई। इसके बाद छात्रों और शिक्षक के बीच तीखी बहस हुई, जिससे मामला बढ़ता चला गया। शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को निलंबित कर परिसर से बाहर कर दिया। इसके बाद छात्र अपने सामान के साथ अटल पार्क पहुंच गए और कलेक्टर से मामले की शिकायत की।
रीवा की अतिरिक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि 12वीं कक्षा के पांच छात्र शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराने उनके पास आए थे। उन्होंने कहा कि छात्रों ने शिकायत की है कि शिक्षक के वाहन को नुकसान पहुंचाने के मुद्दे पर उनकी पूरी कक्षा यानी 72 स्टूडेंट्स को निलंबित कर दिया गया है। त्रिपाठी ने कहा कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी और प्रिंसिपल से बात करेंगी, क्योंकि छात्रों को परीक्षा देनी है।