कांग्रेस ने की दमोह में लॉकडाउन लगाने की मांग, सरकार पर लगाया आंकड़े छिपाने का आरोप

Edited By meena, Updated: 09 Apr, 2021 01:04 PM

congress demands lockdown in damoh

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से दमोह शहर को छोड़ कर पूरे मध्य प्रदेश में 60 घंटे के लिए लॉकडाउन लग जाएगा। जो शाम 6 बजे से शुरु होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। क्योंकि दमोह में 17...

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से दमोह शहर को छोड़ कर पूरे मध्य प्रदेश में 60 घंटे के लिए लॉकडाउन लग जाएगा। जो शाम 6 बजे से शुरु होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। क्योंकि दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं और शहर को लॉकडाउन करना है या नहीं इसका फैसला चुनाव आयोग के अधिकारियों पर छोड़ा है। इसे लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विवेक तन्खा ने सरकार को घेरा है और दमोह में लॉक डाउन करने की मांग की है।

PunjabKesari
सरकार की कथनी और करनी में अंतर- विवेक तन्खा
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी दमोह में लॉकडाउन न करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ प्रदेश में कोरोना का कहर बरस रहा है तो दूसरी ओर दमोह उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। इस संक्रमण के बीच क्या उपचुनाव कराने ज्यादा जरुरी है।

क्या यह सत्य है की दमोह छोड़ पूरे प्रदेश में शुक्रवार से 60 घंटे का लॉकडाउन की घोषणा की गई है। @drharshvardhan जी आपकी कथनी और करनी में यह अंतर क्यों : अगर चुनाव से #कोरोना बड़ रहा है तो यह वक्त उपचुनाव क्यों @ECISVEEP ECISVEEP @ChouhanShivraj प्रदेश की जनता १/२

— Vivek Tankha (@VTankha) April 9, 2021

PunjabKesari

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने चुनाव आयोग से दमोह में भी लॉक डाउन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि दमोह में कोरोना संक्रमण के 23 सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं लेकिन सरकार चुनाव की वजह से छुपा रही है। जब सरकार को कोरोना को लेकर मैनेजमेंट करना चाहिए तब जिमेदार धरने पर बैठे हुए है।

PunjabKesari

पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार की ढिलाई की वजह से प्रदेश में ये हालात बने हुए है। पीसी शर्मा ने कोलार ओर शाहपुरा में 9 दिन के लॉक डाउन को सरकार का फेलियर होना बताया। उन्होंने सभी विधायकों से भी वेक्सीन लगवाने की अपील की और कहा कि विधायकों के साथ-साथ सभी लोग वैक्सीन लगवाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!