Edited By meena, Updated: 16 Aug, 2024 08:41 PM
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने अपने विवादास्पद बयान से विवाद खड़ा कर दिया है...
गुना : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने अपने विवादास्पद बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने विभाजन के दौरान भारत आए नागरिकों को "भगौड़ा" करार दिया है। साथ ही हिंदुस्तान में भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा होने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने सदन में बैठे हुए लोगों को लुच्चे शब्द जैसे अपशब्दों से संबोधित किया है। बुधवार को नगरपालिका में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाजन के दौरान पंजाब, सिंध वा अन्य प्रांतों से आकर गुना में बसे लोगों को सम्मानित किया गया था। इसमें गुना से विधायक पन्नालाल शाक्य भी शामिल हुए थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा, "विभाजन के दौरान पाकिस्तान छोड़कर भारत आए नागरिक यहां बस गए, लेकिन वे भी उस वक्त भागे थे।" उन्होंने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वैसा ही हालात हिंदुस्तान में भी बन सकते हैं। इसके अलावा, विधायक ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि सदन में "स्वच्छ छवि" के लोग चुने जाएं। उन्होंने कहा कि संसद में कार्रवाई चल रही थी, जिसमे दो सदस्यों ने खराब बात कही और वह बात किसी भी राजा के सामने कहने की किसी की हिम्मत नहीं होती, लेकिन उनकी हिम्मत हो गई तो ये समझ लो कि क्या चल रहा है और क्या होने वाला है। अभी हम तारीफ कर रहे थे कि हम नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं, जिन्होंने हमें स्मृति दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया लेकिन उन्हें मोबाइल से वॉट्सएप तो भेज दो कि आपके सदन में ये कैसे लोग बैठे हैं लुच्चे, इनकी सदस्यता खत्म करें आज ही। हालांकि कार्यक्रम में मौजूद लोग इस बयान पर असहज हो गए। इतना ही नहीं जिला कलेक्टर और भाजपा जिला अध्यक्ष ने मीडिया से कैमरे बंद करने की अपील की। यह बयान ऐसे समय आया है जब पूरा देश विभाजन के पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा था।