कांग्रेस में चल रही खींचतान पर जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर कही ये बात

Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2025 07:29 PM

jaivardhan singh s big statement on the ongoing tussle in congress

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का राजनीतिक अनुभव 50 साल से अधिक का है...

देवास (एहतेशाम कुरैशी) : प्रदेश कांग्रेस में क्या सब कुछ All is Well है, जी हां विधायक जयवर्धन सिंह के बयान से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है, लेकिन कई बार होता दिखाई कुछ देता है और सच्चाई कुछ और ही होती है। मंगलवार को देवास पहुंचे पूर्व मंत्री और राघोगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह संस्था सार्थक द्वारा आयोजित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में आयोजित भजन संध्या और महाआरती में शामिल हुए। भजन संध्या के बाद कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह से जब कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान और पूर्व सीएम कमलनाथ को पार्टी गतिविधियों की जानकारी ना मिलने के आरोपों की खबर पर सवाल किया तो उन्होंने भी जोरदार सफाई देते हुए कहा, कि - इस तरह का कोई वक्तव्य नहीं आया है सिर्फ एक बैठक हुई थी उसमें कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी चर्चा हुई। मैं तो उस बैठक में शामिल भी नहीं था, लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ रह चुके हैं। दोनों का समर्थन जीतू भाई के साथ है। जब वरिष्ठ लोग बैठते हैं तो चर्चा कई बिंदुओं पर होती है।

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का राजनीतिक अनुभव 50 साल से अधिक का है। उन्होंने कई पीढ़ी देखी है, अगर कोई सलाह भी देंगे तो पार्टी के हित मे होगी। हमारे पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी हर बात को गंभीरता से लेते हैं, जो चर्चा होती है उस पर पॉजिटिव काम होता है।

ज़ाहिर सी बात है, जयवर्धन सिंह एक मंजे हुए राजनेता है, तो ज़ाहिर सी बात है, उनका बयान भी मंजा हुआ ही होगा, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस में आपसी खींचतान की खबर से शीतलहर के इस मौसम में भी राजनीती गरमाई हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!