नहीं हो सका गृहमंत्री का कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, वैक्सीनेशन क्राइटेरिया में हुए फेल

Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2020 01:26 PM

could not test the home minister s corona vaccine

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना वैक्सीन ट्रायल देने में असफल रहे। वे आज आइसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन की कैटेगरी 2 का ट्रायल देने पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भानपुर पहुंचे थे। लेकिन वैक्सीन ट्रायल की मॉनीटरिंग बहुत...

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना वैक्सीन ट्रायल देने में असफल रहे। वे आज आइसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन की कैटेगरी 2 का ट्रायल देने पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भानपुर पहुंचे थे। लेकिन वैक्सीन ट्रायल की मॉनीटरिंग बहुत सख्त होने के कारण वे इसमें सफल न हो पाए। गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन ट्रायल का सरलीकरण होना चाहिए।

PunjabKesari

गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्योंकि उनके पत्नी और बच्चों को पहले कोरोना हो चुका है इसलिए उनका कोरोना वैक्सीन नहीं हो पाया। दूसरा बड़ा कारण बताते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल इतना टफ है कि इसका सरलीकरण होना चाहिए। मैं फिट नहीं बैठा, इसकी पीड़ा है। गृह मंत्री ने कहा कि एक साल की मॉनिटरिंग, टेलीफोनिंग आदि बहुत असहज है। इसलिए मैं वालंटियर नहीं बन सका। वहीं उन्होंने कहा कि मुझमें समाज सेवा थी, यदि हम जैसे लोग आगे आएंगे तो दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे। लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हो पाया।

PunjabKesari

मेडिकल कॉलेज के डीन कर्नल अनिल दिक्षित ने बताया कि आईसीएमआर की गाइडलाइन अनुसार वैक्सीनेशन के वॉलिंटियर के लिए आवश्यक है कि उसके किसी निकट परिजन को कोविड-19 नहीं होना चाहिए। गृहमंत्री की काउंसलिंग की गई, जिसमें पाया गया कि उनके परिवार के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इसलिए उनका वैक्सीनेशन नहीं किया जा सका।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!