किसान को खेत में मिला चमचमाता Diamond... रातोंरात बन गया लखपति, बोला- सबसे पहले घर बनवाऊंगा
Edited By meena, Updated: 14 Feb, 2025 05:29 PM
![farmer found a shining diamond in his field became a millionaire overnight](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_27_0204078035-ll.jpg)
पन्ना जिले को देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है...
पन्ना : पन्ना जिले को देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। यहां की धरती किसी को भी रंक से राजा बना देती है। बता दें कि पन्ना जिले के किसान अब सब्जी-भाजी की खेती की जगह हीरों की खेती कर रहे हैं जिससे उनकी किस्मत की चमक रही है।
कुछ ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहां एक किसान रातोंरात लखपति बन गया। बता दें कि गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव जो एक वर्ष से लगातार सरकोहा में निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाया था। जहां कड़ी मेहनत के बाद आज उसे चमचमाता हुआ हीरा मिला है। जिसका वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा है जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा किया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_23_555402222p.jpg)
किसान ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाली रकम से वह अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेगा और बिजनेस में उक्त पैसों को लगाएगा। वही हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।