दिग्विजय सिंह बोले- मैं खादी धारी था, हूं और रहूंगा..आचार्य विद्यासागर के सच्चे अनुयायी भी सदैव हथकरघा से बने कपड़े ही पहनें

Edited By meena, Updated: 06 Feb, 2025 06:46 PM

followers of acharya vidyasagar should always wear handloom woven clothes

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर के समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम...

गुना (मिस्बाह नूर) : पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर के समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आचार्य विद्यासागर का व्यक्तित्व अद्भुत था और उन्हें कई बार उनके सान्निध्य में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला। उन्होंने महात्मा गांधी की तरह न केवल अपने विचारों और वचनों से बल्कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए। विशेष रूप से बच्चियों की शिक्षा और गरीब तबके के बच्चों के लिए उन्होंने कई शिक्षण संस्थान स्थापित किए, जिससे समाज के वंचित वर्ग को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल रहा है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने कहा कि आचार्य विद्यासागर का सबसे बड़ा योगदान हथकरघा उद्योग के पुनर्जागरण में है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने आह्वान किया कि जो भी आचार्य के सच्चे अनुयायी हैं, वे संकल्प लें कि सदैव हाथ से काते गए धागे से बने हथकरघा वस्त्र ही पहनेंगे। उन्होंने खुद को 'खादी धारी' बताते हुए कहा कि वे आजीवन इसी परंपरा का पालन करते रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!