स्कूल शूज में छिपा था जहरीला सांप, मासूम ने पहनने के लिए जैसे ही बढ़ाया पैर, लगा जोरदार झटका

Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2025 02:49 PM

a poisonous snake was hidden in school shoes

मध्यप्रदेश के भोपाल में स्कूली छात्र सर्प दंश से बाल-बाल बच गया। बच्चा स्कूल के लिए तैयार हो रहा था...

भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में स्कूली छात्र सर्प दंश से बाल-बाल बच गया। बच्चा स्कूल के लिए तैयार हो रहा था। उसने एक पैर में जूता पहन लिया था दूसरे पैर में जूता पहनने के लिए जैसे ही पैर बढ़ाया तो उसकी ध्यान जूते में छिपे जहरीले सांप पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। बच्चे ने तुंरत जूते को दूर फेंक दिया और चीखकर घरवालों को आवाज दी।

घरवालों ने सांप वाले जूते को लकड़ी की मदद से उठाकर एक बड़े पॉलिथीन में डाला और बाल्टी में डालकर सांप को जंगल में छोड़ आए। घरवालों ने सांप का वीडियो बनाया। वीडियो स्नेक एक्सपर्ट को दिखाया तो स्नेक एक्सपर्ट की बातें सुनकर सब हैरान रह गए।

स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि जूते में छिपा बैठा सांप कोई नॉर्मल सांप नहीं था, यह रसैल वाइपर प्रजाति का सांप था जो कि बेहद जहरीला और खतरनाक होता है। जिसके काटने से कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है। परिजन स्नैक एक्सपर्ट की बातें सुनकर मन ही मन भगवान का धन्यवाद करते नजर आए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!