Edited By meena, Updated: 25 Jan, 2025 07:36 PM
मध्य प्रदेश के इतिहास में 23 जनवरी 2025 का दिन बेहद खास था क्योंकि सीएम मोहन यादव ने 154 करोड़ की लागत से...
भोपाल : मध्य प्रदेश के इतिहास में 23 जनवरी 2025 का दिन बेहद खास था क्योंकि सीएम मोहन यादव ने 154 करोड़ की लागत से बने 2900 मीटर लंबे फ्लाई-ओवर का उद्घाटन किया और इसे भोपालवासियों को सौंपा। खास बात यह कि इसका नाम आंबेडकर ब्रिज रखा। लेकिन उद्घाटन के महज एक दिन बाद ही इसमें बड़ी खामी सामने आई है। एमसीयू एमपी नगर की ओर जाने वाली सड़क में डामरीकरण किया गया है। जिसमें सड़क से डामर, गिट्टियां उखड़ कर बाहर आ रही हैं। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता और सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए सरकार को भ्रष्ट कहा है।
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- भोपाल के नवनिर्मित ब्रिज की सड़क से डामर, गिट्टियां उखड़ कर बाहर आ रही हैं! जो करप्शन की एक और कहानी सुना रही हैं! 'आटे में नमक' की बात पुरानी हो गई! क्योंकि, भाजपा 'नमक की रोटियां' बनाने में जी-जान से जुटी है। अब ईमानदारी के आटे की उम्मीद ही नहीं है!