छतरपुर में 4 साल बाद मिला चोरी हुआ ट्रैक्टर, खुशी में किसान की आंखों में आए आंसू

Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Feb, 2025 02:46 PM

stolen tractor found in chhatarpur after 4 years

छतरपुर में 4 साल बाद मिला चोरी हुआ ट्रैक्टर

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करीब 4 साल पहले सटई थाना क्षेत्र के ग्राम पुनगुवां निवासी युवक का ट्रैक्टर चोरी हो गया था, जिसे पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। बताया गया है कि चोरी करने वाले व्यक्ति ने अपनी ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं दूसरी ओर 4 साल बाद अपना खोया हुआ ट्रैक्टर मिलने से फरियादी भावुक हो गया और उसने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का सम्मान किया है। शुक्रवार की शाम को जिला मुख्यालय के पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी अगम जैन द्वारा उक्त प्रकरण का खुलासा किया गया। एसपी अगम जैन ने बताया कि वर्ष 2021 में सटई थाना क्षेत्र के ग्राम पुनगुवां निवासी अलीम खान का महिंद्रा 275-डीआई ट्रैक्टर चोरी हुआ था।

जिसकी रिपोर्ट अलीम खान द्वारा सटई थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस तभी से ट्रैक्टर और चोर की तलाश कर रही थी। बीते रोज जिला मुख्यालय की सिविल लाइन थाना पुलिस को सटई रोड़ पर बिना नंबर का महिंद्रा 275-डीआई ट्रैक्टर जाता दिखा। संदेह होने पर पुलिस ने चालक को रोका और उक्त ट्रैक्टर की जानकारी का चोरी हुए ट्रैक्टर की जानकारी से मिलान किया, जो एक समान पाई गई। सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक सीताराम पुत्र राममिलन यादव निवासी ग्राम कुंअरपुरा थाना सटई को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में सीताराम ने बताया कि उसका विवाह ग्राम पुनगुवां हुआ है, जहां से वर्ष 2021 में उसने अलीम खान का महिंद्रा 275-डीआई ट्रैक्टर चोरी किया था। चोरी में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश अभी की जा रही है।

PunjabKesari●पुलिस के सामने फफक-फफक कर रोया फरियादी..

वहीं दूसरी ओर जब 4 साल बाद ट्रैक्टर मिलने की जानकारी फरियादी अलीम खान को मिली तो वह सिविल लाइन थाना छतरपुर पहुंचा और अपना खोया हुआ ट्रैक्टर देखकर थाना प्रभारी के सामने फफक-फफक कर रोने लगा। अलीम के भावुक होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अलीम खान ने बताया कि उसने मेहनत-मजदूरी करके जोड़े गए पैसों से यह ट्रैक्टर खरीदा था। उसने ट्रैक्टर मिलने की उम्मीद भी लगभग छोड़ दी थी लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसका ट्रैक्टर खोजकर उसे वापिस दे दिया है, जिससे वह बहुत खुश है। अलीम ने ट्रैक्टर खोजने वाली पुलिस टीम का पुष्पहार पहनाकर सम्मान भी किया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!