पहली पत्नी के होते दूसरी शादी के लिए मंडप में सज-धज बैठा था पति, पुलिस के साथ आ धमकी पत्नी तो हुआ महाबवाल

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Nov, 2025 06:19 PM

husband was sitting in the wedding pavilion dressed up for his second marriage

महाकाल की नगरी उज्जैन से बड़ा ही हैरान करना वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक शादीशुदा शख्स पहले ही पत्नी के होते हुए दूसरी बार फिर से दूल्हा बनने के सपने बुन रहा था। लेकिन उसकी पहली पत्नी शादी के मंडप में पहुच गई

(उज्जैन):महाकाल की नगरी उज्जैन से बड़ा ही हैरान करना वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक शादीशुदा शख्स पहले ही पत्नी के होते हुए दूसरी बार फिर से दूल्हा बनने के सपने बुन रहा था। लेकिन उसकी पहली पत्नी शादी के मंडप में पहुच गई और पति को फरार होना पड़ा। इस वाक्ये से वहां पर हड़कंप मच गया।

शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब दूल्हे की पहली पत्नी मंडप में पहुंच गई। पत्नी पुलिस के साथ मडंप में पहुंची थी..नजारा देखकर पति फरार हो गया। पहली पत्नी ने  दुल्हन बनी युवती और उसके परिजनों को पूरी बात बताई।  पुलिस ने पहली पत्नी की शिकायत पर शादी को रुकवा दिया है ।जानकारी के मुताबित जीवाजीगंज थाने में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की उसका पति अजय बंजारा दूसरी शादी कर रहा है लेकिन उसने अभी तलाक नहीं दिया है।

पति और पत्नी के रिश्ते में चली है अनबन

मंगलनाथ रोड स्थित गार्डन में हो शादी कर रहा है, पुलिस फौरन एक्शन लेते हुए पत्नी के साथ मैरिज गार्डन पहुंची। पुलिस के साथ पत्नी को देख पति के होश फाख्ता हो गए और वो मंडप से फरार हो गया। पत्नी का कहना है कि पति  के साथ उसके संबंध कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे, इसी के चलते पति अजय चोरी से  उज्जैन की युवती के साथ दूसरी तैयारी कर रहा था।  लिहाजा पत्नी की शिकायत पर शादी रुकवा दी गई जबकि पति फरार है ।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!