‘पशुओं का खून बहाना उचित नहीं’ बकरीद से पहले IAS नियाज खान की पोस्ट हुई वायरल

Edited By meena, Updated: 05 Jun, 2025 05:24 PM

ias niaz khan s post went viral before bakrid

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं...

भोपाल : मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बकरीद से पहले एक बार वे फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने बकरीद पर पशुओं की कुर्बानी को लेकर कुछ पोस्ट शेयर की है जिनमें पशुओं का खून बहाने को अनुचित बताया हैं।

अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर नियाज खान ने लिखा- ‘यह धरती केवल मनुष्यों के ही लिए नहीं है। पेड़, पौधे, जीव जंतु, इन सबका भी अधिकार है। इन सबकी भी रक्षा होनी चाहिए।’ वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा- ‘पशुओं का खून बहाना कहीं से कहीं तक उचित नहीं’

PunjabKesari

जानिए कौन है IAS नियाज खान

2015 बैच के आईएएस अधिकारी नियाज खान मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इससे पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे। प्रमोशन के बाद वे आईएएस अफसर बनें है और इन दिनों मध्य प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नियाज खान एक अच्छे लेखक हैं वे अब तक 7 नॉवेल लिख चुके हैं। वे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट किताब लिखी थी जिसमें सनातन धर्म और ब्राह्मणों को महान बताया था, मुस्लिम होते हुए ब्राह्मणों की तारीफ करने पर वे विवादों में रहे थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!